News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ आज के भारत बंद का हिस्सा बनेगी जनवादी कामगार पार्टी

: न्यूज़ डेस्क :

 

मोहाली : किसानों संगठनों द्वारा आज किए जा भारत बंद को पूरे भारतवर्ष की कई पार्टियों व संस्थाओं ने समर्थन दिया है । जनवादी कामगार पार्टी ने भी इस भारत बंद को समर्थन दिया है ।

पार्टी के नेशनल कन्वेनर ने अमरेंद्र झा ने बताया कि उनकी पार्टी किसानों, मजदूरों, पिछड़े लोगों आदि के साथ हमेशा खड़ी रहेगी । इसी क्रम में आज उनकी पार्टी किसानों के साथ भारत बंद के दौरान खड़ी रहेगी । आज वे लान्ड्रा के किसानों के साथ मंच भी साझा करते नज़र आएँगे । उन्होंने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आज किसानों के साथ डटकर खड़े रहने का आह्वान किया है ।

ज्ञात हो जनवादी कामगार पार्टी की रूपरेखा तो वर्षों से तैयार की जा रही थी पर कुछ महीने पूर्व ही पार्टी अस्तित्व में आई है । आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने किसी दल के साथ गठबंधन भी किया है ।