News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन व पार्षद राकेश वाल्मीकि की टीम ने गाँव बीड घग्गर में लगाया रक्तदान शिविर

: न्यूज़ डेस्क :

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा रक्तदान शिविर

79 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगी बचाने के लिए रक्तदान

पंचकूला : वार्ड नंबर 16 के गांव बीड घग्गर मे विश्वास फाउंडेशन व भाजपा पार्षद राकेश वाल्मीकि की पूरी टीम द्वारा गाँव बीड घग्गर पंचकूला में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में लगाया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और 4:00 बजे तक चला। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। रक्त ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मनोज त्यागी की देखरेख में एकत्रित किया। 79 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके साथ साथ एक्सकेल ईएनटी सेंटर, वीआईपी रोड़ जीरकपुर से डॉक्टर लवकेश मित्तल द्वारा निशुल्क कान, नाक व गले का चेकअप कैम्प भी लगाया गया। इसमें 40 लोगों की जांच की गई।


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व विशेष अतिथि के तौर पर भाजपा पंचकूला के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इस अवसर पर उनके सहयोगी महामंत्री श्री वीरेंद्र राणा जी करनाल जिला के प्रभारी श्री दीपक शर्मा जी जिला के उपाध्यक्ष श्री हरेंद्र मलिक जी मां चंडी मंडल के अध्यक्ष श्री संदीप यादव जी मौजूद रहे। बीड घग्गर के भाजपा कार्यकर्ता डॉक्टर सतीश, भूपेंद्र सिंह, किशोर पंच, गुरचरण जी, रिंकू, हनी सिंह, अजय कुमार, भोपाल और अन्य बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे । शिविर में युवाओं सहित महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

कुलभूषण गोयल व अजय शर्मा ने बताया कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है।
यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। बल्कि सभी को 90 दिन अथवा तीन महीने में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।

रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, विकास कालिया व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।