अररिया/ प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की विशेष बैठक आयोजित
: न्यूज़ डेस्क :
दिए गए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
अररिया : गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में आहूत की गई। इस बैठक में जिला वन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, सिंचाई एवं लघु जल संसाधन, पीएचईडी, खनिज विकास पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। विभाग वार खनन की स्वामित्व (रॉयल्टी) कटौती को लेकर गहन समीक्षा की गई ।समीक्षा के दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वामित्व कटौती के निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करें। खनन पदाधिकारी को अवैध बालू खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु कई जरूरी निर्देश दिए।
कार्यपालक अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया गया कि नहर के अवैध मिट्टी खुदाई के संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार कर खनन पदाधिकारी को समर्पित करें ताकि अवैध मिट्टी खुदाई करने वालों की पहचान कर खनन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला वन पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता आरसीडी, सिंचाई और लघु जल संसाधन, पी एच ई डी ,डीपीओ शिक्षा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।