News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना के विभिन्न कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित

: न्यूज़ डेस्क :


अररिया : उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में कल बाल विकास परियोजना के विभिन्न कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में आहूत की गई। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला प्रवेक्षिका एवं संबंधित पदाधिकारीयों ने भाग लिया ।

पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की गहन समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सभी सीडीपीओ एवं महिला प्रवेशिका को आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिए। कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के लिए बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। आगनबाडी केंद्र निर्माण हेतु चिन्हित जमीन का अभिलेख तैयार करने का निर्देश सभी संबंधित सीडीपीओ दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा पोषण अभियान से सभी लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया गया। प्रतिदिन पोषण आंगनबाड़ी केंद्र में दी जाने वाली सेवा की प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को जोड़कर लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया।

कोरोना के कारण मृत्यु  होनेवाली 14 सेविका, सहायिका के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान उप विकास आयुक्त द्वारा चेक के माध्यम से हस्तगत कराया गया। मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं सभी सीडीपीओ तथा महिला प्रवेशिका एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।