News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ जिले में 10 चरणों में होगा पंचायत चुनाव

: न्यूज़ डेस्क :

पंचायत चुनाव, 2021 के लिए अधिसूचना हुई जारी

दरभंगा : बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा – 124 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए बिहार के महामहिम राज्यपाल के आदेश से राज्य चुनाव आयोग, बिहार, पटना द्वारा बिहार के सभी 38 जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, जिनमें मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद् सदस्य, सरपंच तथा पंच के चुनाव 11 चरणों (तिथियों) में कराने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार जिन तिथियों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्धारित किया गया है, वे निम्न प्रकार हैं :- प्रथम चरण 24 सितम्बर 2021, द्वितीय चरण 29 सितम्बर 2021, तृतीय चरण 08 अक्टूबर 2021, चौथा चरण 20 अक्टूबर 2021, पाँचवा चरण 24 अक्टूबर 2021, छठा चरण 03 नवम्बर 2021, सातवा चरण 15 नवम्बर 2021, आठवा चरण 24 नवम्बर 2021, नौवा चरण 29 नवम्बर 2021, दसवाँ चरण 08 दिसम्बर 2021 एवं ग्यारहवाँ चरण 12 दिसम्बर 2021।
दरभंगा जिला में कुल 10 चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।

जारी अधिसूचना के अनुसार द्वितीय चरण 29 सितम्बर 2021 (बधुवार) को बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखंड, तृतीय चरण 08 अक्टूबर (शुक्रवार) को बहेड़ी, चौथे चरण 20 अक्टूबर (बधुवार) को मनीगाछी एवं तारडीह, पाँचवे चरण 24 अक्टूबर (रविवार) को बहादुरपुर, छठे चरण 03 नवम्बर (बधुवार) को दरभंगा एवं हायाघाट, सातवें चरण 15 नवम्बर (सोमवार) को केवटी एवं जाले, आठवें चरण 24 नवम्बर (बधुवार) को बिरौल, नवें चरण 29 नवम्बर (सोमवार) को हनुमाननगर एवं सिंहवाड़ा, दसवें चरण 08 दिसम्बर (बधुवार) को गौड़ाबौराम एवं घनश्यामपुर तथा ग्यारहवें चरण 12 दिसम्बर 2021 (रविवार) को कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं किरतपुर प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा।