अररिया/ डीआरडीए सभा भवन में हुआ “जिला ग्रामीण सड़क संगोष्ठी कार्यक्रम” का आयोजन
: न्यूज़ डेस्क :
अररिया : समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अररिया एवं फारबिसगंज द्वारा संयुक्त रूप से भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत “जिला ग्रामीण सड़क संगोष्ठी कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच, जिला परिषद अध्यक्ष श्री आफताब अजीम पप्पू, माननीय विधायकगण जोकीहाट, सिकटी, नरपतगंज एवं रानीगंज उपस्थित थे। संगोष्ठी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी एवं माननीय वक्तागण द्वारा जिले में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किए गए सड़क निर्माण कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की गई । साथ ही साथ जिले के विकास के विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला गया।