News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ अग्रवाल सभा, सेक्टर 30 ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

माता पिता व धरती माता हर भारतीय के दिलों में सर्वोपरि होनी चाहिए

 

चंडीगढ़ : स्वतंत्रता दिवस पर हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम सभी को एक भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और हमें अपने भाग्य की प्रशंसा करनी चाहिए कि हम स्वतंत्र भारत की भूमि में पैदा हुए हैं। यह बात अग्रवाल सभा सेक्टर 30, चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट नंद किशोर गोयल ने 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अग्रवाल भवन के प्रांगण में सदस्यों से कही।

इस अवसर पर सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना व आरती की गई जिसके उपरांत धरती माता की पूजा अर्चना विधि विधान के उपरांत तिरंगा लहराया गया और राष्ट्रीय गान व वंदे मातरम् गाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान सभा के अन्य सदस्यों में वाइस प्रेसिडेंट सतपाल गुप्ता, जनरल सैक्रेटरी सुनील गुप्ता, कैशियर अनिल गोयल, प्रैस सैक्रेटरी डॉ शेखर सी जिंदल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रैस सैक्रेटरी डॉ शेखर सी जिंदल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम प्राणों से ज्यादा सर्वप्रथम माता-पिता जिन्होंने हमें जन्म दिया और दूसरा वह धरती जिस पर हमनें जन्म लिया, जो भारत माता कहलाती है, से प्यार करें और अपना सब कुछ इन पर न्यौछावर कर दें। इनका सम्मान हर भारतीय के दिलों में सर्वोपरि होनी चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।