News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 49 के योग ग्रुप ने गवर्मेंट स्कूल में अलग अंदाज़ में मनाया स्वतंत्रता दिवस

: न्यूज़ डेस्क :

 

योग संगीत की धुन पर किया गया अनेक योगासन

चंडीगढ़ : रविवार को स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर सेक्टर 49 के गवर्नमेंट स्कूल में सेक्टर 49 योगा ग्रुप ने आजादी की इस वर्षगांठ को कुछ अलग ही अंदाज़ में मनाया । इस अवसर पर सबसे पहले क्षेत्र की पार्षद श्रीमती हीरा नेगी के नेतृत्व में झंडोतोलन किया गया और योग संगीत के धुन पर योग के सभी आसन किये गए ।

कार्यक्रम की शुरुआत योगा ग्रुप की सदस्या श्रीमती रजनी सिन्हा के द्वारा भजन प्रस्तुति के साथ की गई । इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपनी मोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया ।

वार्ड पार्षद श्रीमती हीरा नेगी ने कहा यहाँ आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा और खासकर योग संगीत के धुन पर योग की प्रस्तुति बहुत ही मोहक थी । कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों के बीच मिठाई बांटा गया और योग ग्रुप की मुख्य प्रशिक्षका श्रीमती सपना ने सभी का धन्यवाद किया ।