दरभंगा/ चनौर मे हुए नृशंस हत्या के विरोध में मनीगाछी थाना का किया गया घेराव
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
मनीगाछी (दरभंगा) : विगत 3 दिन पूर्व प्रखंड अंतर्गत चनौर गाँव के केशव चौधरी नाम के युवा का हत्या घर मे गाँव के ही कुछ दबंगो के द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है हालाँकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है । प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परिवार जन के साथ अमानवीय चेहरा प्रकट होने पर कल मिथिला स्टूडेंट यूनियन की टीम ने परिवार से से मुलाकात की । वहां मृतक केशव चौधरी के भाई राघव चौधरी के असन्तोषजनक बयान के आधार पर सैकड़ों सेनानियों के साथ मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य मंडल के नेतृत्व में मनीगाछी थाना का घेराव किया गया।
घंटो विरोध प्रदर्शन के बाद मनीगाछी थाना पे आये प्रशिक्षु DySP अभिषेक सिंह के साथ वार्ता किया गया । जहां वार्ता मंडल में सागर नवदिया जी ने कहा परिवारजन के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा ना कोई सुरक्षा दिया गया ना ही केस की जानकारी दी जा रही है। मृतक केशव चौधरी की लाश के साथ पुलिस पदाधिकारी का अमानवीय चेहरा देखा गया। शव को आनन फानन में प्राइवेट टेम्पू के माध्यम से DMCH में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया जाता है जिसकी MSU घोर निंदा करती है और सागर नवदिया जी ने मांग रखा कि जल्द से जल्द प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए। साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द परिवार के लोगों को न्याय दिया जाएं।
यूनियन के विरिष्ठ पदाधिकारी अमित ठाकुर ने कहा कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर संज्ञान नही लिया जाता है हमलोग मजबूती से और कड़ा प्रतिकार करेंगे और परिवार के लोगों को न्याय दिला के रहेंगे।
वही वरिष्ठ छात्र नेता सुमित माऊँबेहटिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रशासन को सचेत करते हुए करे शब्दो मे कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल कर दोषियों को फांसी का सजा नही दिया जाता है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में संजीव झा, राजा मेहता, सुनील झा, राजू,राजा झा, मुरारी जी, मनीष जी, विकास मैथिल, हेमंत जी, मुकुंद मयंक, संगीत चौधरी उपस्थित थे ।