News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ पर्यावरण संरक्ष्ण एवं जागरूकता के लिए बीकेएम विश्वास स्कूल ने मनाया पर्यावरण दिवस

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

पंचकूला : पर्यावरण के महत्व को  समझाने के लिए बीकेएम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला ने अपने प्रांगण में पर्यावरण दिवस मनाया । इस दौरान स्कूल में प्रिंसिपल ने अध्यपिकाओं के साथ मिल कर विद्यालय परिसर  में विभिन्न प्रकार के पौधे  लगाए।  वहीं विद्यार्थियों ने घरों में ही पौधे लगाए तथा उन्होंने उन पौधो को सुरक्षित रखने और प्रतिवर्ष एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर प्रिंसिपल साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया ग्रीन  डे मनाने का मुख्य कारण यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सचेत किया जाये ।  इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है प्रकृति के बिना हमारा जीवन सम्भव नहीं हैं। वहीं  दूसरी ओर इंटरनेशनल  प्लास्टिक बैग फ्री डे पर विशेष भाषण दिया ताकि लोग इस बात को समझे जिससे पर्यावरण  को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।