चंडीगढ़/ मनीमाजरा में नगर निगम दफ्तर के बाहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अनिश्चितकालीन धरना 12वें दिन भी जारी
: न्यूज़ डेस्क :
धरने के दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को दी श्रद्धाँजलि
घर घर जाकर बाँटे मास्क
मनीमाजरा (चंडीगढ़) : नगर निगम द्वारा तीन गुणा बढ़ाए गए पानी के रेट्स के खिलाफ मनीमाजरा स्थित नगर निगम के दफ्तर के बाहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अनिश्चित कालीन धरना आज 12वें दिन भी जारी रहा । आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एस एस परवाना जी, सुभाष धीमान जी, ज्ञानी अमर सिंह जी , शमशुद्दीन जी, सुभाष चंद जी ने धरने पर बैठने से पहले श्री राजीव गांधी जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस मौके पर चण्डीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला, भूपिंदर सिंह बरहेड़ी व डी डी जिंदल भी पहुंचे । इन्होंने ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । सुभाष चावला ने कहा कि जब से बीजेपी नगर निगम पर काबिज हुई है तब से जनता पर टैक्स थोपे जा रही है इतिहास में पूरे भारत मे किसी भी नगर निगम ने सीधे तीन गुना पानी के रेट नही बढ़ाए जो फ्लेट गरीब लोगों के लिए कांग्रेस ने दिए थे उसमें कांग्रेस के समय 100 रुपये लेते थे अब बीजेपी काबिज नगर निगम ने 500, 600 रुपये लेने शुरू कर दिए इससे लोगों में त्राहि त्राहि मच गई है ।
इस मौके पर चण्डीगढ़ कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ व उनके साथ उपाध्यक्ष हरबंस सिंह सैनी भी धरना स्थल पर पहुंचे व भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए धरने पर बैठे । उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जूस दिए और फूलों की माला पहनाई । आगे उन्होंने कहा की पानी की दरों को बढ़ाना गलत है । कोरोना महामारी का प्रकोप हमारा देश झेल रहा है दूसरी तरफ सरकार व प्रशासन को अपनी जेबें भरने की लगी है ।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर रामेश्वर गिरी, संजय भजनी, सुरजीत ढिल्लों, संजीव गाबा, फ़तेह सिंह, शाम सिंह, नेत राम ,वसीम मोहम्मद आदि कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मास्क वितरण भी किया ।