News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 29 डी में कोरोना जांच शिविर का किया गया आयोजन

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमितों की जांच हेतु सेक्टर 29 डी में ‘कोरोना जांच शिविर’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों  की टीम ने लोगों का रैपिड और रेगुलर दोनों तरह के टेस्ट किये।   शिविर को सफल बनाने में पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, सतबीर सिंह  ठाकुर, विकास गुगनानी, मुकेश चनालिया, सुभाष मौर्य, प्रकाश गोसाईं, संजीव बेंजवाल आदि ने विशेष भूमिका निभाई।

पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने बताया कि इस जांच शिविर में कोरोना दिशानिर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया और लगभग 150 लोगों की जांच की गई।   उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को घर-घर जाकर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

जांच शिविर में आने वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील भी की गई।  20 मई को इसी प्रकार के कोरोना जांच शिविर का आयोजन सेक्टर 29 बी में किया जायेगा।