अररिया/ रमाकांत शर्मा को स्टेट बार कौंसिल के निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर अधिवक्ताओं में हर्ष
: न्यूज़ डेस्क :
फारबिसगंज (अररिया) : पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता एवं बिहार स्टेट बार कॉउन्सिल के माननीय सदस्य रामाकांत शर्मा जी को बिहार स्टेट बार कॉउन्सिल के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज के अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका अभिनन्दन एवं बधाई तथा उनके सुन्दर, सुखद, स्वस्थ व स्वच्छ जीवन की निरंतरता कायम रखते हुए अधिवक्ताओं के विकास, उत्थान, बेहतरी एवं कल्याण हेतु संकल्पित व समर्पित अध्यक्ष के रूप में कार्य करने की अभूतपूर्व, अद्वितीय व अमिट पहचान बनाने की दिशा में उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विदित हो कि बिहार स्टेट बार कॉउन्सिल के चेयरमैन पद से महाधिवक्ता ललित किशोर के इश्तिफ़े के बाद बार कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के चैयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने रमाकांत शर्मा का नाम प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन सबो ने करते हुए बुधवार को रमाकांत शर्मा को नया चेयरमैन बहुमत से चुना लिया गया। नए चेयरमैन के पदभार करने पर श्री शर्मा ने कहाँ की बार कॉउन्सिल के नए चैयरमेन के रुप मे जो ज़िम्मेबारी उन्हें सौपी गई है उसका निर्वहन वे पुरानी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। उक्त जानकारी बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सह अधिवक्ता राहुल रंजन ने दी ।