अररिया/ चोरों के द्वारा सीमा सड़क पर बने पुल के नीचे सोलिंग में बिछाई गई ईंटों की लगातार की जा रही चोरी
✍️ बबलू सिंह, अररिया (बिहार)
नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के मानिकपुर पंचायत से होकर गुजरने वाले सीमा सड़क पर बलुआही धार (मरिया धार) से पश्चिम बड़े पुल से जुड़ा एक चोरी का मामला सामने आ रहा है। इस पुल के नीचे सोलिंग में लगाये गए ईंटो को उखाड़ कर कुछ लोग अपने घर ला रहे हैं और पुल को कमजोर बना रहे हैं । इससे बाढ़ की स्थिति में पुल के नीचे की मिट्टी बहने का खतरा उत्पन्न हो गया है । यहां तक कि इनलोगों ने पुल के नीचे बाढ़ से मिट्टी कटाव को रोकने हेतु कंक्रीट की ढलाई को भी नहीं बख्शा है और इसे भी कुछ हद तक तोड़ डाला है।
जानकारी अनुसार इन चोरों द्वारा कुदाल, खंती एवं अन्य औजारों की मदद से इन ईंटों को निकाला फिर उसे ढोकर घर लाया जाता है । फिर उस ईंट को अपने घर के निर्माण कार्य में लगा दिया जाता है या कहीं छुपाकर रख दिया जाता है ।
स्थानीय कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वर्ष 2020 में इसी पुल के नीचे ईंट निकालने के क्रम में स्थानीय एक महिला की दबकर मौत भी हो गई थी। वैसे इस बात की प्रामाणिकता पर सवालिया निशान भी है ।
इस बाबत मानिकपुर वार्ड संख्या 08 निवासी विनय कुमार बताते हैं कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी संख्या में इस पुल के नीचे से ईंटों को उखाड़ कर लाया गया है और यह खेल विगत कई सप्ताह से जारी है। लाये गए ईंटों को ये लोग अपने घर आदि बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कुकृत्य में मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 एवं वार्ड संख्या 09 स्थित मंडल टोला के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पुल के नीचे से ईंट उखाड़कर बोरे में भरकर ठेले एवं मोटरसाइकिल द्वारा ढोकर अपने घरों में ले आये हों और उन ईंटों को घर के निर्माण कार्य में लगाया है या कहीं छुपा रखा है। अगर इसकी जांच की जाय तो ईंट पकड़ा जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि इसकी विभागीय जांच कर इस कुकृत्य के दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक अपनी सक्रियता दिखाता है ।
ज्ञात हो कि सीमा सड़क सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माना जाता है और भीषण बाढ़ की स्थिति में यही सड़क लाइफलाइन माना जाता है। इस पुल से होकर भारी मात्रा में बाढ़ का पानी डिस्चार्ज होता है और कई गांवों को पानी में डूबने से बचाता है।