दरभंगा/ सोनू सूद की तरह कार्य कर रहे हैं मिथिलांचल के जमाल हसन
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
अपना रोजा तोड़कर किया रक्तदान
दरभंगा : शहर के जानेमाने समाज सेवक कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रमंडलीय अध्यक्ष सह दरभंगा कांग्रेस सेवादल के ज़िला अध्यक्ष जमाल हसन जी को कलमंगलवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति का का फ़ोन आता है और मदद की गुहार की जाती है । पटना पारस अस्पताल में समीर कुमार को रक्त की ज़रूरत है।
मिथिलांचल में प्रख्यात समाज सेवक डॉ जमाल हसन सुबह ही अपनी निजी साधन से सुश्री प्रियंका सिंह समाजसेविका एवं अन्य साथियों के साथ 150 किलोमीटर के सफ़र पर दरभंगा से पटना निकल जाते है ताकि समीर कुमार जी की जान बचाई जा सके और उनके परिवार में ख़ुशियाँ दुबारा से लौट सके। ब्लड डोनेशन के लिए जमाल हसन जी को अपना रोज़ा तोड़ना पड़ता है पूछने पर कहते है किसी की जान बच जाए इससे बड़ा धर्म क्या है । ऊपर बैठा अल्लाह सब देखता है मैं किसी के काम आ जाऊँ ये मेरे लिए सबसे बड़ी पूजा है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ सप्ताह से वे लगातार अपनी टीम के साथ लोगों की मदद में लगे है और कोरोना महामारी के इस काल में लोगों को ऑक्सिजन, मेडिसिन, बेड, खाना सहित कई जरूरी सुविधा भारत के कई शहरों में मुहैया करवा रहे है ।