अररिया/ स्टेट बार कौंसिल सदस्य शशि एस किशोर के निधन पर अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में शोक सभा आयोजित
: न्यूज़ डेस्क :
फारबिसगंज (अररिया) : आज अनुमंडल न्यायालय परिसर में बिहार स्टेट बार कौंसिल के सदस्य सह चैयरमेन शशि शेखर किशोर जी की कोविड़ के कारण हुई आसमयिक निधन की ख़बर सुनते ही बार एवम एडवोकेट एसोसिएशन ने न्यायिक कार्यो से अपने को अलग रखते हुए संयुक्त रूप से शोक सभा का आयोजन किया । इस शोक सभा मे उभय संघ के अधिवक्तागण ने सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने को दो गज की दूरी रखकर शोकसभा में भाग लिया, इस मौके पर अधिवक्ताओं ने शशि शेखर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को काफ़ी दुःखद बताया । मृतक शशि के आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन भी रखा गया ।
इस शोक सभा की अध्यक्षता एडवोकेट एसोसिएशन के अध्य्क्ष अनिल सिन्हा ने की। इस मौके पर इस शोक सभा में दर्जनों अधिवक्ताओं ने श्री शशि शेखर किशोर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके असामयिक निधन को अपूरणीय क्षति बतलाया । आगे सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके जाने से हमनें एक अच्छे साथी और विद्वान युवा कर्मठ अधिवक्ता को खो दिया है । वे पटना हाईकोर्ट में प्रख्यात विद्वान अधिवक्ता थे काफी मिलनसार और सच्चे जिंदादिल इंसान थे, अनुमंडल न्यायालय फारबिसगंज से उनका काफी लगाव था और वे वैश्विक महामारी के चपेट में आने से वे अब हमारे बीच नहीं रहें उनकी याद हमेशा हमारे बीच रहेंगी ।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के महासचिव विभूतिकान्त झा, अनिल सिन्हा, सुरेश प्रसाद साह युवा अधिवक्ता राहुल रंजन, ,युगल किशोर घाड़ेवाल, दुर्गा प्रसाद साह, संजय साह, राजेश वर्मा, राकेश कुमार दास, बिनोद कुमार, तरुण सिन्हा, दीपक भारती, दिलीप वर्मा, राकेश देव, विकाश नायक, ललन साह, सुबोध कुमार सुधाशु, सुनील विश्वास, दयानन्द मंडल, विश्वजीत प्रसाद, फूलचंद यादव, मुकेश कुमार, कौशल वर्मा, मो ईमरान, संजय साह, विकाश दास, चन्द्रानन्द दास, गोविंद दास, कमालुद्दीन, विजय निराला, मुसब्बिर आलम के साथ साथ अन्य अनुमंडलकर्मी भी मौजूद थे।