अररिया/ चोरों में नहीं है कोई खौफ़ : बंद पड़े घर से उड़ाया लाखों का सामान
: न्यूज़ डेस्क :
ग्रिल काटकर एवं अन्य गेट के ताले को तोड़कर दिया घटना को अंजाम
पड़ोसियों को नहीं लग पाई जरा सी भी भनक
फारबिसगंज (अररिया) : बिहार में पुलिस कई तरह के दावे करते दिखती है पर वास्तविकता कुछ और ही बयाँ कर रही है । चूर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं ।
उदाहरणस्वरूप फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर डाक वार्ड संख्या 7 निवासी 60 वर्षीय शैलेन्द्र मल्लिक एवं 90 वर्षीय सुवंश लाल मल्लिक के बंद पड़े घर में दिनांक 10/04/2021 की रात को अज्ञात चोरों ने ग्रिल काटकर एवं दरबाजे को तोड़कर घर में रखे बर्तन, जेवरात, गैस सिलेंडर, नए कपड़े, पानी वाला मोटर एवं रसोई के अन्य सामानों के साथ-साथ कई आवश्यक दस्तावेज भी चोरी कर अपने साथ ले गए। पीड़ित गृहस्वामी अपने घर पर नहीं रहते हैं, वे बाहर रहते हैं।
इस संबंध में उनके रिश्तेदार शंकर दयाल मल्लिक ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में शंकरदयाल मल्लिक ने कहा कि मेरे चाचा शैलेन्द्र मल्लिक एवं मेरे मंझले दादा सुवंश लाल मल्लिक के खाली पड़े घर में जेवरात सहित कई सामानों की चोरी कर ली।
शंकर दयाल मल्लिक ने बताया कि चोरी की इस घटना में करीब 5 से सात लाख रुपए मूल्य के समान चोरी होने का अनुमान है। अब देखना होगा कि सुशासन बाबू की पुलिस क्या कर सकती है ।