News4All

Latest Online Breaking News

मधुबनी/ आगामी पंचायत चुनाव एवं कोरोना जागरूकता को लेकर भाजपा ने की अहम बैठक

: न्यूज़ डेस्क :

पंडौल (मधुबनी) : रविवार को प्रखंड अवस्थित हरिपुर मंडल भारतीय जनता पार्टी की बैठक यमशम ग्राम के बरैई टोला मे आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष राम प्रताप प्रसाद ने की ।

उक्त बैठक में हरिपुर मंडल के प्रभारी समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मान्यवर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ली गयी ईमानदार भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब हम पंचायत स्तर पर ईमानदार प्रतिनिधि अपने वोट से निर्माण करने में सफल होंगे । एक स्वच्छ और मजबूत भारत निर्माण के लिये ग्राम पंचायत को भी मोदी जैसा ब्यक्ति प्रतिनिधि के रूप मे चाहिए, जिसके लिये अभी से भाजपा कार्यकर्ता संकल्प संग लग जाएँ । श्री झा ने आगे सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि कोरोना महामारी पुन: विकराल रुप धारण कर अपनी पाँव तेजी से पसार रहा है । डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार अगर हम कोरोना से सावधानियाँ बरतने के नियम का पालन कठोरता पूर्वक नहीं करते हैं तो वो दिन दूर नहीं की हम कोराना को रोक पाने विफल होंगे और यह महामारी हमारे चौखट पर खड़ी दिखेगी ।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा है कि हमारे कार्यकर्ता गाँव गाँव पहुंचकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनजागरण करे । अपने समाज को बचाने की जिम्मेवारी अपने कंधे पर लेने के लिये टीम भी गठित कर दी गयी । अत: सभी कार्यकर्ता ईस अभियान की सफलता को सुनिश्चित कर देश बचाने में अपनी भूमिका अदा करें ।

कल के इस बैठक में पंडौल पूर्वी शक्ति केंद्र प्रभारी अजित कुमार झा, भैरब कांत झा, कृष्ण कुमार प्रसाद, शैलेंद्र कुमार झा, बिंदेश्वर प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।