News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ बच्चे ही देश के भावी नागरिक हैं : राज्यपाल

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : बच्चे ही देश के भावी नागरिक हैं, इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के समृद्ध और प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर बाल कल्याण की गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा, यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने बुधवार को राजभवन में शिष्टाचार भेंट के दौरान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के नवनियुक्त महासचिव श्री प्रवीन अत्री से कही। उन्होंने श्री अत्री को नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं भी दी।

श्री आर्य ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा बाल विकास की विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं और कार्यक्रमों को और आगे बढ़ाने से हम बच्चों के विकास के लिए और अधिक कार्य कर पाएंगे। उन्होंने राज्य बाल कल्याण परिषद् से जुड़े पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संगठनों और समाज सेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे बाल विकास कार्यक्रमों और योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने में हर सम्भव सहयोग करें। बुधवार को ही निशा फाउन्डेशन के प्रधान व भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी श्री भास्कर प्रसाद ने भी राज्यपाल श्री आर्य से शिष्टाचार मुलाकात की और अपनी फाउन्डेशन की गतिविधियों के बारे में बताया।