News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ घर में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क : डॉक्टरों के नंबर भी जारी

: न्यूज़ डेस्क :

चंडीगढ़ : शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए यूटी प्रशासन ने सेक्टर-9 स्थित चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के परिसर में एक हेल्प डेस्क की स्थापना की है। प्रशासन की ओर से जारी नंबरों पर कोरोना के मरीज 24 घंटे में किसी भी समय कॉल कर मेडिकल सहायता प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन ने डॉक्टरों के नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल करने वाले लोगों की बातचीत को रिकॉर्ड के रूप में रखा जाएगा। दिन के समय हेल्प डेस्क चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से चलेगा, लेकिन रात के समय कर्मचारी घर से लोगों के सवाल का जवाब देंगे ।

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में बनाए गए डेल्प डेस्क के नंबर
7657977818
7657977819
7657977820

जीएमएसएच-16 में बनाए गए डेल्प डेस्क के नंबर
9779558282
0172-2752038
0172-2720105
0172-2728703

डॉक्टरों का नाम, मोबाइल नंबर व क्षेत्र :

डॉ. मंजूश्री 9417375499 – जीएमएसएच-16 – सेक्टर-1 से 17
डॉ. परविंदर 7087577447 – सिविल अस्पताल-22 – सेक्टर- 18 से 25, गांव कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर, सारंगपुर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू व धनास
डॉ. उपमा 9646742753 – सेक्टर-45 अस्पताल – सेक्टर-29, 30, 31, 47, कॉलोनी नंबर-4, रायपुर खुर्द, मक्खन माजरा, बड़माजरा, रामदरबार, हल्लोमाजरा, बहलाना, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 व 2
डॉ. कंवलजीत 9815901822 – मनीमाजरा अस्पताल – सेक्टर 26, 27, 28, ग्रेन मार्केट ट्रांसपोर्ट एरिया, बापूधाम कॉलोनी, आईटी पार्क, भगनपुरा, किशनगढ़, इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा माडर्न कांप्लेक्स, विकास नगर, एसबीएस कालोनी, रायपुरकलां, मौली गांव, रेलवे स्टेशन व दरिया
डॉ. किरण 7646121642 – जीएमसीएच-32 – सेक्टर-32 से 56, 61 व 63, कजहेड़ी, अटावा, बुटरेला, मलोया, ग्रेन मार्केट, निजामपुर, निजामपुर कुंभड़ा और बुड़ैल