News4All

Latest Online Breaking News

नोएडा/ सांसद रत्न से विभूषित हुए खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

नोएडा : प्राइम पॉइंट फाउंडेशन चेन्नई द्वारा आज लखीमपुर खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को सांसद रत्न पुरस्कार से विभूषित किया गया।उत्तर प्रदेश के एकमात्र सांसद श्री टेनी को यह सम्मान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा के कर कमलों से दिया गया।

खीरी संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय मिश्र टेनी के संसद रत्न बनने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। साल 2010 से शुरू हुए इस सम्मान में ये पहली बार है जब यूपी का कोई सांसद संसद रत्न से नवाजा गया हो। टेनी की इस उपलब्धि में उनके द्वारा सदन में लगभग शतप्रतिशत उपस्थित ही नहीं सबसे ज्यादा जनहित के सवालों को उठाना भी प्रमुख वजह बना। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों खास कर दो सौ बेड का अस्पताल, बड़ी लाइन और अगले महीने होने जा रहे मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा में अहम किरदार साबित हुए।

गुरुवार को इस आशय की एक औपचारिक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए टेनी ने बताया कि सांसद रत्न पुरस्कार उनके कार्यों को लेकर दिया गया है। वर्ष 2010 में इस पुरस्कार की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जाने पर की गई थी तब से अब तक 23 लोगों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। 17वीं लोकसभा में उन्हें यह सम्मान दिया गया है। सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया कि इस अवार्ड के लिए सांसदों का चुनाव करने वाली मौजूदा जूरी के अध्यक्ष केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल है।

इस मौके पर कई गणमान्य लोगों के साथ तराई वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।