News4All

Latest Online Breaking News

नोएडा/ वर्ल्ड किडनी डे पर जानकारी भरे कार्यक्रम के साथ दिया गया जागरूकता संदेश

✍️अनिल कुमार श्रीवास्तव

नोएडा : ईएसआईसी मॉडल अस्पताल नोएडा स्थित डीसीडीसी डायलिसिस केंद्र में विश्व किडनी दिवस पर डायलिसिस संस्था डीसीडीसी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेफ्रोलॉजिस्ट आकांक्षा अग्रवाल ने की और मुख्यातिथि ईएसआईसी डॉयरेक्टर बलराज भंडार रहे।

मालूम हो कि विश्व किडनी दिवस प्रतिवर्ष मार्च माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है. यह विश्वभर में किडनी रोग और उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य में किडनी के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वैश्विक जागरूकता अभियान है। इसी संदर्भ में आज इस सेंटर पर गुर्दा रोगियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेंटर की नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ आकांक्षा अग्रवाल ने गुर्दा रोग से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार डायलिसिस सम्बन्धी उपकरण का उत्पाद देश मे ही करवाने का प्रयास करे तो इसका इलाज काफी सस्ता हो सकता है। लगातार बढ़ते गुर्दा रोगियों पर चिंता व्यक्त करते हुए बचाव के उपाय बताने के साथ डॉ आकांक्षा ने डायलिसिस रोगियों से कहा कि गुर्दा रोग के साथ ही जिया जा सकता है बशर्ते स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और अपने चिकित्सको की सलाह पर अमल करें।

मुख्यातिथि के रूप में ईएसआईसी डॉयरेक्टर डॉ बलराज भंडार ने मरीजों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा की वास्तव में वह कड़ा संघर्ष कर रहे हैं उनका अनिनन्दन व धन्यवाद। डॉ भंडार ने मरीजो से कहा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या आने पर वह बेझिझक अपनी समस्या उनसे साझा कर सकते हैं जिसे यथासंभव दूर करने का प्रयास किया जाएगा। डीएमएस ने अपने सम्बोधन में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ईएसआईसी मरीज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

सेंटर के स्टाफ द्वारा मरीजो को जागरूक करने के उद्देश्य से जानकारी भरे रोचक रचात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमे टेक्नीशियन जूली व ईलमा की प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही। सीनियर टेक्नीशियन नृपेंद्र सिंह ने डायलिसिस मरीजो को खान पान की जानकारी दी, उन्होंने बताया क्या खाना है और क्या नही। मरीजो को रोचक व प्रतिस्पर्धात्मक खेल भी खिलाये गए। इस कार्यक्रम का संचालन सेंटर डॉक्टर रेहान खान ने बड़ी खूबसूरती के साथ किया। हेड ऑफिस द्वारा सम्मानित डॉ रेहान ने स्टाफ व विजेता मरीजो को सम्मानित भी किया। सेंटर की सबसे बुजुर्ग मरीज सविता द्वारा केक काटकर मरीजो में खुशियां बांटी गई।

इस अवसर पर डॉ गौरी, सीनियर टेक्नीशियन मेराज, मोहसिन, महमूद, नर्स कुसुम, स्वच्छता प्रहरी शक्तिमान सिंह, कुशुम, अनीता सहित दर्जनों मरीज व ईएसआईसी डॉक्टर्स, अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।