News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ सी० एम० कॉलेज में “स्वच्छ ग्राम- हरित ग्राम” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

दरभंगा : कल दिनांक 12 मार्च,2021 को नेहरु युवा केंद्र, दरभंगा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के द्वारा मानव संस्कार के तत्वावधान में सी० एम० कॉलेज में “स्वच्छ ग्राम- हरित ग्राम” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो० विश्वनाथ झा ने कहा कि स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम हमारे पर्यावरण और समाज के लिए अति आवश्यक है, ताकि हम अपनी इस जीवन को पूर्ण आयु स्वस्थ रहकर जी सकें और अपने नई पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा कहे गए कथन “जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं,वह सबसे पहले अपने-आप में लागू करें” जो कि स्वच्छता पर ही आधारित है। यह दर्शाता है कि हम अपने समाज और वातावरण को तभी स्वच्छ रख सकेंगे, जब हम खुद की जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना शुरू करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं से अपने-अपने घर, कॉलेज या समाज में एक पौधा लगाने का और उसका संरक्षण करने का आह्वान किया ।

वहीं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ० आर०एन० चौरसिया ने उपस्थित सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पौराणिक ग्रंथों में एवं हमारे पूर्वजों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जिन कई महत्वपूर्ण एवं लाभदायी विचारों को जन्म दिया वो विचार अभी वर्तमान के समय में विलुप्त हो रही हैं, जिसका नकारात्मक परिणाम हम सभी को मिल रहे हैं। उन्होंने प्रदूषण का एक मुख्य कारण प्लास्टिक को भी बताते हुए कहा कि आज माइक्रो प्लास्टिक रूपी प्रदूषण भूमिगत पेयजल और भोजन में पहुंच चुका है। प्लास्टिक में 5 से 6 प्रकार के कैंसर युक्त कण होते हैं जो भोजन के माध्यम से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए हम सभी प्लास्टिक का उपयोग करने से बचें और जुट एवं कपड़ों से बने थैलों का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं से अपने स्वच्छता पर किए गए कार्यों के अनुभवों को साझा करते हुए विस्तृत जानकारियां प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तलाब बचाओ अभियान पर काम कर रहे नारायण जी चौधरी ने कहा कि अब देश में स्वच्छता कवरेज 2014 के करीब 40 फ़ीसदी से बढ़कर 90 फीसदी से अधिक हो चुका है। करीब 9 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं। 450 से अधिक जिले, 4.8 लाख गांव और 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। इस बदलाव के वाहक आप सब हैं, जिन्होंने न केवल स्वच्छता के प्रति अपनी मानसिकता बदलते हुए इसकी संस्कृति अपनाएं, बल्कि राष्ट्र और समाज को स्वस्थ व सशक्त बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह भी किया।देश में डायरिया के मामलों में 30 फीसदी की कमी आने का अनुमान है। गंदगी और प्रदूषण से होने वाली मौतें में तीन लाख की कमी आने के संकेत भी हैं। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में तालाब की साफ-सफाई और रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के चयन समिति सदस्य संजीव साह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है। हमें यह पता है कि स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, परंतु हमने इसका अर्थ सिर्फ स्वयं के शरीर की सफाई से लगा लिया है जो गलत है। स्वच्छता को सिर्फ शरीर की सफाई तक सीमित करके हमने उसके अर्थ को संकीर्ण बना दिया है। स्वच्छता भक्ति के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। अभी हाल में ही हमारे प्रधानमंत्री को अमेरिका में गोलकीपर ग्लोबल गोल्स नामक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के उनके सफलतम क्रियान्वयन के लिए दिया गया जो सम्पूर्ण भारत के लिए गर्व की बात है। अब हम सब की यह जिम्मेदारी है कि अपने- अपने परिसर व समाज को स्वच्छ रखें।

नेहरु युवा केंद्र के चयन समिति सदस्य सूरज मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से यहां उपस्थित युवा लाभान्वित होकर अपने समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूक चलायेंगे।

कार्यक्रम के दूसरे प्रशिक्षण सत्र में पूर्व स्वयंसेवक मुकेश कुमार झा और मणिकांत ठाकुर ने उपस्थित युवा को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम का संचालन आनंद अंकित ने किया, जबकि इस कार्यक्रम में हरेंद्र, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, श्रीकांत कुमार, पिंटू भंडारी, अमरजीत कुमार, आस्था निगम, नीरज कुमार, जयप्रकाश कुमार झा सहित 100 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित थे।