News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विहिप के गौरक्षा आयाम द्वारा की गई नन्दी जी महाराज की पूजा अर्चना

: न्यूज़ डेस्क :

चंडीगढ़ : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विहिप के गौरक्षा आयाम के प्रमुख जतिंदर दलाल ने समस्त देश वासियों को महाशिवरात्रि के पर्व पर बधाई दी । विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया की महाशिवरात्रि के शुभ पर्व पर विहिप के गौरक्षा आयाम चंडीगढ़ की गौशालाओ में टीमें बना कर पहुंचे और नन्दी जी महाराज की पूजा अर्चना करने के उपरान्त गौशालाओं में चारा खिलाया गया व जितेंदर दलाल ने बताया की आज हि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, और नन्दी जी महाराज सदैव भगवान शिव के साथ ही होते हैं और नन्दी जी शिव व माता पार्वती जी के पिर्य हैं तो आज के दिन आदर पूर्वक नन्दी महाराज और गौमाता जी को भी पूजना चाहिए ।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के गौरक्षा अध्यक्ष ऋषिराज ने कहा की covid19 के साथ साथ देश किसान आंदोलन से भी काफी परेशान हो चूका हैं अन्ततः देश के प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री इस का समाधान अति शीघ्र करें, किसानो के आंदोलन से आम जन बहुत परेशानी महसूस कर रहा हैं ।

इस मौके पर जतिंदर दलाल, ऋषिराज, अनुज सहगल, विकाश, हरप्रीत सिंह, दीपक ठाकुर, विशाल सहित अनेक गौसेवक मौजूद रहें ।