News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ ट्राइसिटी में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि : हर हर महादेव के गूंजे जयकारे

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : ट्राइसिटी के मंदिरों व बाजारों में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मंदिर कमेटियों , धार्मिक संगठनों वं दुकानदारों द्वारा दूध , फल की छबील , खीर माल पुडे , कढ़ी चावल , आलू पूरी इत्यादि के लंगर लगाए गए। ट्राइसिटी के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में आनी शुरू हो गई थी।

राम दरबार शिव मंदिर, सनातन धर्म मंदिर सभा (रजि.), सैक्टर 38 (वैस्ट), चंडीगढ़ , शिव मानस मंदिर इंडस्ट्री एरिया फेस 2 चंडीगढ़ , मोली जगरा शिव शनि मंदिर , इँदिरा कॉलोनी शिव खेड़ा मंदिर , शिव मंदिर खोखा मार्किट मनीमाजरा , शिव ठाकुरद्वारा मंदिर, शिव मंदिर गुसाईं बाला , शीतला माता मंदिर , शनि मंदिर , महादेव मंदिर सकेंतडी , मे शिवरात्रि के मौके पर काफी रौनक देखी गयी। लोग लाइनों मे लगकर जल चढ़ाते दिखे। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने लौगो को महाशिवरात्रि कि बधाई दी और कहा की अब समय आ गया है की शिव शक्ति का जाप करें , अपनी रक्षा आप करें।

शिव पार्वती सेवा युवा दल के अध्यक्ष प्रदीप मलिक ने बताया की महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह को हवन पूजा की गई, उसके बाद फल, पकोड़े, दूध , खीर मालपुडे का लंगर चलाया जायगा । उसके बाद दोपहर को कड़ी चावल पूरी छोले का लंगर भी किया गया। शशांक भट्ट प्रदीप मालिक ( मोंटी ) संदीप मालिक, अजय (हनी ), दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा, पवन ने सेवा में अपना योगदान दिया। संदीप मलिक ने बताया की हमारा दल हर वर्ष कावड़ लेने भी जाता है ।

पंकज गुप्ता ने बताया की सनातन धर्म मंदिर सभा (रजि.), सैक्टर 38 (वैस्ट), चंडीगढ़ के सौजन्य से महा शिवरात्रि के पर्व पर फल, सूखे मेवे मिश्रित शुद्ध दूध एवं पकोड़ों की छबील का आयोजन किया गया ।