चंडीगढ़/ ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 हुआ सफलतापूर्वक संपन्न
सहगल क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब, सुल्तान अंसारी बने मैन ऑफ सीरीज़
चंडीगढ़ : ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2, पावर्ड बाय जेडस्पोर्ट्स, का समापन शानदार तरीके से हुआ। सहगल क्रिकेट क्लब, दिल्ली ने टूर्नामेंट जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मैच सहगल क्रिकेट क्लब, दिल्ली और सिकंदर सुपर किंग्स, पंजाब के बीच खेला गया। सहगल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। सिकंदर सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सहगल क्रिकेट क्लब ने 120 रन बनाकर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट में सुल्तान अंसारी को मैन ऑफ सीरीज़ और बेस्ट बैटमैन का खिताब दिया गया, जबकि प्रिंस यादव को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से नवाजा गया।
विजेता टीम सहगल क्रिकेट क्लब को 1 लाख रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता सिकंदर सुपर किंग्स को 50,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मार्कफेड, पंजाब के डायरेक्टर और वेरका मिल्क प्लांट के चेयरमैन गुरभेज सिंह टिब्बी और लिंक एग्रो के मालिक अंग्रेज विर्क मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इनके साथ टूर्नामेंट के आयोजक सचिन ऋषि, राजीव ऋषि, नरेंद्र पाल, आदित्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
टी-20 के आयोजकों, सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल चंडीगढ़ बल्कि पूरे क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान करता है। टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला है। आगे उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को वेरका, जेडस्पोर्ट्स, स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन, भगवती राइस, एमपीएन, लिंक एग्रो, ईशान वेलनेस, सेविले, एयरो प्लाजा और अमेरिकंज मसल जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स का समर्थन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों को रोमांचित किया और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।