चंडीगढ़/ भारत विकास परिषद ईस्ट 2 ने मनाया करवा चौथ
✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़
सज धज के पत्नियां पति संग पहुंची स्टेज पर : मनोरंजन से भरा रहा माहौल
चंडीगढ़ : पति की दीर्घायु व अच्छी सेहत की प्रार्थना के लिए प्रचलित करवा चौथ का त्यौहार चंडीगढ़ के एक निजी होटल में भारत विकास परिषद ईस्ट 2 शाखा ने मनाया गया। इस अवसर पर एक और जहां पत्नियों ने अपने पतियों के साथ खूब डांस किया, वही दूसरी ओर विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों ने इस शानदार शाम को सभी जोड़ो के लिए यादगार समां बना दिया। इतना ही नही महिलाओं ने आकर्षित सेल्फी साइट पर अपने पतियों के साथ खूब फोटोज खिंचवाई और सेल्फी भी ली।
परिषद द्वारा आयोजित इस मनोरंजक कार्यक्रम में 50 से अधिक सदस्य और जोड़े दोनों शामिल थे, ने अपनी शानदार दस्तक देकर माहौल को खुशनुमा कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक परंपरागत परिचय के साथ हुआ, जहां प्रत्येक उपस्थित व्यक्ति ने अनोखे और आकर्षक तरीके से अपना परिचय दिया, जिससे आने वाली मौज-मस्ती भरी शाम का माहौल तैयार हो गया। यह उत्सव मनोरंजक गतिविधियों से भरा हुआ था, जिसमें रोमांचक खेल जिनमें बैलून ब्लास्ट गेम, तंबोला, वेस्टर्न व सदाबहार गीतों पर ग्रुप डांस व अन्य मनोरंजक गतिविधियां शामिल थी। कार्यक्रम में हर पल हँसी, उत्साह और सौहार्द से भरा था और प्रतिभागियों ने पूरा आनंद उठाया।
इस अवसर पर प्रत्येक खेल और गतिविधि के विजेताओं को वंचित बच्चों द्वारा तैयार किए सुंदर हस्तनिर्मित वस्तुएं दीये सम्मान के रूप दी गई, साथ ही प्रत्येक जोड़े को हस्तनिर्मित उपहार और मिठाई का डिब्बा दिया गया।
इस अवसर पर परिषद के उच्चाधिकारियों में प्रांत संस्कार प्रमुख अनिल कौशल, निर्देशक साक्षरता प्रोजेक्ट अशोक गोयल, कॉर्डिनेटर सेंट्रल जोन नवनीत गौड़ ने परिषद की उन महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभार प्रशंसा पत्र वितरित किए जिन्होंने परिषद के अंतर्गत रह कर सराहनीय सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया था। यह आभार पत्र परिषद की महिला प्रमुख मीनू कौशल, वित्त सचिव शिवानी गौड़,संस्कार प्रमुख रीनू मेंहदीरत्ता, कार्यकारी सदस्य सुमन गोयल, सिम्मी खन्ना, पूजा गर्ग, शशि बाला, अनु कालिया को कार्यक्रम के दौरान दिए गए। इस अवसर पर ब्रांच के प्रधान हरि बिलास गुप्ता तथा संगठन सचिव मनमोहन कालिया, ओपी डाबला, प्रेस सचिव रोहित खन्ना उपस्थित थे।