चंडीगढ़/ पीजीआई के आँख विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर दिया बल : अब होगा प्रतिदिन 200 लोगों का नया रजिस्ट्रेशन
रोगी या उसके सहयोगी सुबह 8 बजे से पूर्व ओपीडी में आने से बचें : डॉ पांडव
चंडीगढ़ : पीजीआई के आँख विभाग (एडवांस आई सेंटर) ने नए रजिस्ट्रेशन के रोगियों की भीड़ को कम करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर बल दिया है । इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन स्लॉट को लगभग तीन गुणा बढ़ाते हुए 200 कर दिया है अर्थात अब 200 लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।
आँख विभाग के अध्यक्ष डॉ एस एस पांडव ने बताया की विभाग के इस कदम से अब रोगियों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । आगे उन्होंने रोगियों या उनके सहयोगियों को सुबह 8 बजे के आसपास ओपीडी में आने की भी सलाह दी । उन्होंने बताया कि डॉक्टर या उनकी टीम सुबह 9 बजे से ओपीडी में अपना कार्य आरंभ करती है । रोगियों की जाँच तो 9 बजे से ही होगी साथ ही रजिस्ट्रेशन भी 8 बजे से ही शुरू होता है इसलिए 8 बजे पूर्व ओपीडी में भीड़ लगाना सही नहीं है ।