News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ छोटे आयोजन में भी दिखा जन्माष्टमी का उत्साह व भक्तिभाव

भगवान दिल से पूजे जाते हैं, बड़े पूजा पंडालों से नहीं : दिलीप यादव

चंडीगढ़ : सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया । इसको लेकर रविवार व सोमवार को पूरा चंडीगढ़ ट्राईसिटी भक्ति से सरोबार नज़र आया । अनेक छोटे बड़े आयोजनों के माध्यम से भक्तों ने इस त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

रायपुर खुर्द में सोमवार को मिंटू रावत ने भी अपने परिवार व अन्य इष्ट मित्रों के साथ पूरे भक्तिभाव से भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति की । उन्होंने एक छोटा सा भक्तिमय आयोजन कर संदेश दिया कि भक्ति का मन होना चाहिए, चाहे आयोजन छोटा हो बड़ा । आयोजन के दौरान छोटे छोटे बच्चों ने राधा व कृष्ण का रूप लेकर कई नृत्य भी पेश किए ।

भक्तिमय आयोजन में आयोजक के सहयोगी के रूप में उपस्थित ठेकेदार दिलीप यादव ने कहा कि भगवान दिल से पूजे जाते हैं । पूजा पंडाल बड़ा हो या छोटा हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता । भगवान भी दिल से पूजने वाले की भक्ति को समझते हैं ।

सम्पूर्ण आयोजन में आयोजकों के साथ साथ जितेंद्र कुशवाहा, दलवीर सिंह सोमा, दिलीप यादव के साथ साथ अनेक भक्त उपस्थित रहे ।