News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ भरगामा प्रखंड मुख्यालय में निकली पैदल तिरंगा रैली में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, विधायक व अनेक गण्यमान्य हुए शामिल

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में पैदल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रशासन की ओर से आयोजित यह रैली प्रखंड मुख्यालय कार्यालय के सामने से प्रारम्भ हुई और अभियान से जुड़ने का संदेश देते हुए ब्लॉक चौक तक गई उसके बाद पुनः प्रखंड मुख्यालय वापस होकर देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों का शिलालेख के सामने में रैली का समापन हुआ. रैली में शामिल लोग हाथ में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारे लगाते हुए पैदल चल रहे थे.

इस रैली में नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, भरगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, बबलू कुमार, सौरभ कुमार, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, यशी कर्ण आदि ने भी तिरंगा हाथों में थाम कर पदयात्रा की. इस अवसर पर विधायक जयप्रकाश यादव ने विधानसभा वासियों से स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाएं और पूरे नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रखें.

रैली के समापन पर बीडीओ शशि भूषण सुमन ने प्रखंड मुख्यालय में मौजूद सभी लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की शपथ दिलायी. इस रैली में स्कूली बच्चे सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.