अररिया/ फारबिसगंज स्थित बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
✍️ राहुल रंजन, फारबिसगंज (अररिया)
फारबिसगंज (अररिया) : बार एसोसिएशन के नए सत्र 2024- 26 के चुनाव में निर्वाचित हुए संघ के नए पदाधिकारियों को मंगलवार की अपराह्न 3 बजे निर्वाचन पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद साह के द्वारा शपथ दिलवाई गई । वकालतखाना परिसर में नव निर्मित इंडोर स्टेडियम में शपथग्रहण समारोह का आयोजन कर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
शपथ ग्रहण करने वाले संघ के नवनिर्वाचीत पदाधिकरियों के रूप में अध्य्क्ष पद पर राजेशचंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर अबु तालिब, महासचिव पद पर गोपाल प्रसाद मंडल , कोषाध्यक्ष पद पर चन्द्रशेखर मिश्रा, अंकेक्षक के पद पर प्रमोद कुमार साह, कार्यकरणी के पद पर राहुल रंजन, कुंदन कुमार दास, राज कुमार झा आदि को पद और गोपिनियता कि शपथ दिलवाई गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में फारबिसगंज के डीएसपी मुकेश कुमार साह ने कहा कि अधिवक्ताओं का दायित्व है कि वह समाज के सामने न्याय की स्वच्छ तस्वीर पेश करें जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके। आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाना अधिवक्ता समाज का दायित्व है। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद की चैयरमेन वीणा देवी, अजादशत्रु, पवन मिश्रा, संजय शर्मा के अलावे बार एंड एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकरियों को शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता के साथ अनुमण्डल एवं सिविल कोर्ट कार्यालय से जुड़े कर्मी मौजूद थे।