News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 125वां अन्न भंडारा

अभिभावकों को अन्न भंडारा लगाने के लिए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए :रूंगटा

पंचकूला : बच्चों को घर से ही दिए गए संस्कार व सिखाए गए अच्छे कर्म उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो बच्चा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह आगे होकर पूरे मनोबल से करता है। अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों को अपने द्वारा आयोजित किए गए कार्यों में संलिप्त करें इससे उन्हें अपने सामाजिक दायित्व का ज्ञान होगा।

यह बात औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 125वें अन्न भंडारे में शनिवार को फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कही।

रूंगटा ने कहा कि जैसा की हम सबको मालूम है अन्न दान सर्वोपरि है; ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को अन्न भंडारे के महत्व के बारे में बताना चाहिए। उन्हें अपने बच्चों को बताना चाहिए की कुछ दोस्तों के साथ मिलके अन्न भंडारा आसानी से आयोजित किया जा सकता है। अभिभावकों को बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से लगाए गए भंडारे में उनका पूरा साथ देना चाहिए। ऐसे कार्य में अभिभावकों के साथ जनता भी अपना योगदान करने उनकी मदद को आगे आएगी।

भंडारे के आयोजन के दौरान अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा भी उपस्थित थे।