News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ हिमाचली एकता मंच ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

मोहाली : हिमाचली एकता मंच अपना ने विश्वास फाउंडेशन और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, मोहाली के साथ मिलकर रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया । यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर खरड़ में आयोजित किया गया।

हिमाचली एकता मंच के प्रधान संजीव मेहता ने बताया कि हिमाचली एकता मंच के सभी सदस्य सामाजिक कार्य करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। शिविर को आयोजन करने में संजीव मेहता सहित मंच के चतर सिंह ,धर्म धिमान ,नीलम, वैशाली , चतर सिंह, प्रीतम सिंह ठाकुर, लोहित शर्मा व संजीव का सर्वाधिक योगदान रहा । इस शिविर में 22 रक्तदानियों ने रक्त दान किया। सोहाना हॉस्पिटल से डॉ रितेश की टीम ने रक्त एकत्र किया।

विश्वास फाऊंडेशन की तरफ से शिशुपाल ने रक्तदानियों को सम्मानित किया । शिविर में मानवता फाऊंडेशन के चेयरमैन सनी राजपूत और पूजा राजपूत ने विशेष रूप से शिरकत की और सभी युवा से आग्रह किया की नशा छोड़ कर हमें रक्त दान जैसे महान कार्य में सहयोग करना चाहीए।

इस मौके पर प्रिंस ठाकुर ने पहली बार रक्त दान किया । प्रिंस ने कहा कि उन्हें रक्तदान करके गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि एक यूनिट से हम तीन लोगों की जान बचाते हैं। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी मोहाली की तरफ से हरबंस सिंह ने सभी रक्तदानियों बेज लगा कर उनका हौसला अफजाई की।