मोहाली/ विश्व पर्यावरण दिवस पर रियलकॉन द्वारा चलाया गया प्लांटेशन ड्राइव
रियलकॉन ने 50 पौधों के साथ हरित पहल की शुरुआत की
मोहाली : पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने और शहरी स्थानों में हरित आवरण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के साथ, रियलकॉन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेक्टर 113, मोहाली में अपने स्पोर्ट्स एरिया में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस पहल के तहत कुल 50 पौधे लगाए गए।
रियलकॉन के एमडी प्रदीप गोयल ने स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रियलकॉन में हम न केवल ठोस स्ट्रक्चर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि प्राकृतिक परिवेश में सुधार करके सम्पूर्ण समुदाय में भी अपना योगदान दे रहे हैं। यह वृक्षारोपण अभियान हरित भविष्य की दिशा में एक छोटा सा कदम है । हमारा मिशन रियल एस्टेट के विकास से परे है। हमारा लक्ष्य सस्टेनेबल कम्युनिटीज़ (स्थायी समुदायों) का निर्माण करना है जहां पर रेजिडेंट्स संतुलित और स्वस्थ जीवन शैली का आनंद ले सकें। पेड़ लगाना इस मिशन का एक अभिन्न अंग है और हमें सेक्टर 113 में यह कदम उठाने पर बेहद गर्व है ।
इनोवेटिव तथा सस्टेनेबल रेजिडेंशियल एवं कमर्शियल स्पेसेस के निर्माण के लिए समर्पित लीडिंग रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी रियलकॉन ने रेजिडेंट्स तथा कम्युनिटी मेंबर्स को वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने और सेक्टर 113 को हरा-भरा एवं रहने के लिए अधिक वाइब्रेंट स्थान बनाने में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया था।