चंडीगढ़/ अक्षय तृतीया पर मनीमाजरा में भंडारे का किया गया आयोजन

चंडीगढ़ : अक्षय तृतीया, भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में मां अन्नपूर्णा, संतोषी माता मंदिर के पीठाधीश्वर द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए महंत रामेश्वर गिरी जी ने बताया की सबसे पहले मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना की गई उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें रामेश्वर गिरी, राजेंद्र गिरी, महंत मनोज शर्मा, महंत पूनीत गिरी, महंत टिंकू गिरी,सतीश भगत इत्यादि ने भाग लिया ।
ऑल इंडिया श्री परशुराम महा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मनोज शर्मा ने परशुराम जन्मोत्सव पर सभी देशवासियों को बधाई दी और कहा कि भगवान परशुराम न केवल एक कुशल योद्धा थे, बल्कि उन्होंने हर वर्ग के कल्याण की भावना से कार्य किए। आज की युवा पीढ़ी को उनका अनुशरण करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है, ताकि हिंदू समाज ऊंचाइयों को छू सके।