News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ राज्य मुख्यालय में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

बैठक में स्काउटिंग और गाइडिंग को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

मनाली में 24 मई से शुरू होगा टीचर ट्रेनिंग कैंप

चंडीगढ़ : हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन की मीटिंग का आयोजन राज्य मुख्यालय आर्य समाज सेक्टर 7 बी, चंडीगढ़ में वीरवार को किया गया। इस बैठक में चंडीगढ़ के पब्लिक स्कूलों के टीचर्स ने हिस्सा लिया। मीटिंग में राज्य सचिव विनोद शर्मा व राज्य प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पराज शर्मा ने स्काउट एंड गाइड के महत्व की जानकारी देते हुए सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों से अपने यूनिट को विस्तार पूर्वक चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे अपने स्कूलों में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की की इकाइयां व्यवस्थित करें। प्रशिक्षण के लिए तिथि निश्चित करें और चंडीगढ़ स्टेट कार्यालय को सूचित करें ताकि प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि सभी 15 दिन के भीतर दिए गए अकाउंट नंबर में पंजीकृत फीस और कोटा मनी जमा करवा दें।

राज्य सचिव डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि इस वर्ष स्कूलों में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में स्टूडेंट्स को स्काउटिंग और गाइडिंग में क्रमबद्ध कोर्सों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। स्कूल से इंटर स्कूल और इंटर स्कूल से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों में भाग लेने का प्रावधान रहेगा।

राज्य प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पराज शर्मा ने कहा कि इसी महीने राष्ट्रीय स्तर पर 24 मई से 28 मई को मनाली, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले टीचर ट्रेनिंग कैंप में स्काउट मास्टर और गाईड कैप्टन को उनकी योग्यता बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने ट्राई सिटी के सभी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दे दी है। मनाली में आयोजित होने वाले कैंप के लिए पंजीकरण ऑनलाइन होगा।