चंडीगढ़/ तीनदिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का बहलाना में आज से होगा शुभारंभ
प्रथम दिन पूजन, द्वितीय दिन हवन एवं तीसरे व अंतिम दिन भंडारे व भव्य शोभा यात्रा का होगा आयोजन
चंडीगढ़ : तीनदिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का बहलाना में आज से शुभारंभ होगा । परशुराम महासभा, ट्राईसिटी चंडीगढ़ के बैनर तले दूसरी बार इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है । बहलाना के छठ घाट पर इससे पूर्व भी दर्जनों धार्मिक व सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं । इस समारोह के दौरान भी छठ घाट पर ही रविवार को दोपहर एक बजे से भंडारे का आयोजन होगा । तत्पश्चात तीन बजे वहीं से भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ भी होगा ।
परशुराम महासभा, ट्राईसिटी चंडीगढ़ के संस्थापक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस समारोह के अंतर्गत सर्वप्रथम शुक्रवार को भगवान परशुराम का पूजन, शनिवार को हवन व रविवार को भंडारा व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया गया है । आगे उन्होंने की यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है, इसलिए किसी भी पार्टी के लोग इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं । अंत में उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समारोह में सिर्फ और सिर्फ भगवान परशुराम की ही चर्चा की जाएगी, इसलिए चंडीगढ़ ट्राईसिटी व आसपास के लोग इस समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लें और पुण्य का भागी बनें ।