मोहाली/ रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुआं द्वारा विशाल कृत्रिम हाथ एवं टांगों के शिविर की हुई शुरुआत
28 अप्रैल से 1 मई तक विशाल कृत्रिम हाथ एवं टांगों के शिविर का होगा आयोजन
हाथों के लिए ‘एक हाथ आशा का’ और पैरों के लिए ‘एक कदम आशा का’ शिविर
मोहाली : रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल द्वारा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सहयोग से 28 अप्रैल से 1 मई तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुआं में एक मुफ्त विशाल कृत्रिम हाथ व टांगों का शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इन कृत्रिम अंगों का निर्माण श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर फुट) द्वारा आधुनिक मशीनरी के साथ किया जाएगा।
रोटरी क्लब सेंट्रल चंडीगढ़ के अध्यक्ष रोटेरियन सुनील कंसल ने बताया कि पिछले दो साल में हमने ऐसे कई शिविर लगाए हैं, जहां करीब 2500 लाभार्थियों को नकली हाथ-पैर लगाए गए हैं। इस पहल से लोगों का जीवन आसान हो गया है, क्योंकि अब वह अपने रूटीन कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब जरूरतमंदों को नि:शुल्क अंग प्रदान करता है। यह भी बताया गया कि 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे और बुजुर्ग, जिन्होंने किसी दुर्घटना में हाथ गंवा दिया है या किसी कारण से काट दिया है, इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। वह हलके, टिकाऊ और कार्यात्मक कृत्रिम हाथों से सुसज्जित होंगे। इसकी मदद से, लाभार्थी विभिन्न दैनिक गतिविधियां कर सकते है।
इस मौके पर विंग कमांडर (डॉ) जसबीर सिंह मिन्हास, अतिरिक्त निदेशक, समाज कल्याण सेवाएं, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, रोटेरियन सुनील कंसल अध्यक्ष, रोटेरियन वेभु भटनागर सचिव और रोटेरियन आर एस चीमा प्रोजेक्ट चेयरमैन के इलावा बहुत से क्लब मेम्बर शिविर में भाग ले रहें हैं।
जो लोग इस शिविर या अगले शिविरों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वह मोबाइल नंबर 9780812581, 9780812571, 9780812572 पर संपर्क कर सकते हैं।