News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ प्रत्येक शनिवार को भंडारा लगाते हुए श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने पूरा किया 110वां अन्न भंडारा

सामाजिक संस्थाओं से साप्ताहिक या मासिक अन्न भंडारा करने की अपील : अमिताभ रूंगटा  

पंचकूला : श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने 110वें अन्न भंडारे का आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक व समाज सेवी अमिताभ रुंगटा के नेतृत्व में पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र 1 में किया। भंडारे के दौरान उनके साथ अनुपमा रुंगटा , चैतन्य  रुंगटा , प्रगति ,सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु,विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे को जनसाधारण में वितरित करने में विशेष सहयोग दिया।

इस अवसर पर अमिताभ रुंगटा ने कहा कि राहगीरों व असहायों लोगों के लिए अन्न का इंतजाम करना चाहिए इसके लिए सामाजिक संस्थाओं/संगठनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं/संगठनों से अपील की कि वे साप्ताहिक या मासिक अन्न भंडारे का आयोजन का निर्णय लें और इस धार्मिक व सामाजिक कार्यों को करने के लिए आगे आएं।  रुंगटा ने कहा सभी सामाजिक संस्थाओं व संगठनों का एक ही उदेश्य होता है -जनकल्याणकारी कार्यों में संलिप्त रहना। इसलिए अन्न भंडारा लगाना भी मानवता की सेवा के लिए एक उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।