News4All

Latest Online Breaking News

प्रतापगढ़/ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव डॉ. भीमराव अम्बेडकर कीर्ति सम्मान-2024 से होंगे सम्मानित

प्रतापगढ़/नागौर : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती महोत्सव 2024 के पावन अवसर पर भारत भूषण महंत डॉ. नानक दास जी महाराज (पूर्व केंद्रीय टी बोर्ड सदस्य-भारत सरकार) के कुशल नेतृत्व में सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान-बड़ी खाटू तथा भीम सेवा समिति फरड़ोद के संयुक्त आयोजन में आयोजित दो दिवसीय विशाल कार्यक्रम दिनांक 13-14 अप्रैल 2024 को डॉ.भीम राव ऑडिटोरियम जिला-नागौर, राजस्थान प्रान्त में उ.प्र. प्रतापगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षक, कवि एवं साहित्यकार, पी.बी. कालेज प्रतापगढ़ के सेवानिवृत्त प्रवक्ता डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न प्रदेशों से चयनित 150 महाननुभावों को ‘भारत रत्न डॉ.
अम्बेडकर कीर्ति सम्मान-2024’ से विभूषित कर भव्य समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री मंजू फरड़ोद सम्मानित सरपंच ग्राम पंचायत-जायल और मंच संचालन मोहम्मद शरीफ छींपा सम्मानित वरिष्ठ उद्घोषक आकाशवाणी,नागौर, राजस्थान द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर डी.आर.रेवाला जी (IRS) असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम एवं सीजीएसटी-सूरत गुजरात मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अथिति के रूप में रवि कुमार वर्मा-इसरो वैज्ञानिक,शिव स्वरुप सिंह (IRS) सेटलमेंट कमिश्नर आयकर विभाग- दिल्ली,नितिन भाई राणा-उद्योगपति,पद्मश्री हिम्मताराम भाम्बू,पर्यावरण प्रेमी-नागौर,अमनदीप पाल-डायरेक्टर,टस्कार कंपनी-दिल्ली एवं भरत भाई एन. देसाई (एनआरआई)अमेरिका की गौरवमई उपस्थिति में संपन्न होगा।

दो दिवसीय भव्य जयंती समारोह में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव जी अम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के साथ लोक भजन गायिका कुमारी स्नेहा गहलौत-उज्जैन (म.प्र.), मुख्य गायक मालवी लोक कबीर गायक (वीणा) श्री मुकेश चौहान व साथीगण,इंदौर (म.प्र.) और प्रिंस स्कूल एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन-सीकर राजस्थान के बच्चों द्वारा बैंड वादन जैसे विभिन्न सुंदर मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ भी होंगी।

इस सम्मान के लिए सेलेक्शन पैनल के आदरणीय चेयरमैन एवं सम्मानित सदस्यों विशेष कर भारत भूषण महंत डॉ. नानक दास जी महाराज एवं डॉ. दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसन्धान केंद्र के प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार के प्रति मैं अपना बहुत-बहुत साधुवाद और आभार व्यक्त करता हूँ जो उन्होंने मुझे भी इस सम्मान योग्य समझते हुए प्रतापगढ़ से मेरा नाम घोषित कर मुझे सूचना प्रदान किया। डॉ. विनय श्रीवास्तव का सम्मान सूची में नाम होने से जनपद वासी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बधाइयाँ दे रहे हैं। एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल एवं लायंस क्लब्स इंटरनेशनल,रोटरी क्लब्स इंटरनेशनल,ह्यूमन राइट हेल्प इंटरनेशनल, अंतर्राष्ट्रीय हंगामा लोक साहित्यिक सामाजिक संस्था इत्यादि के सम्मानित पदाधिकारियों, संघमित्रों और सदस्यों राखी कौसिक, उपासना कौसिक, डॉ. सोनू सिंह भारत, पूरन सागर, गौरव श्रीवास्तव, डॉ.सुनील श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मुकेश मंछानी, डॉ.क्षितिज श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण मिश्रा, ब्रजेश पाण्डेय, सतीश श्रीवास्तव, संजय, विजय, सुरेखा, पूनम आदि ने अपनी बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित कर अपनी खुशी व्यक्त किया।