प्रतापगढ़/ एलायंस क्लब द्वारा विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
प्रतापगढ़ : ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार 23 मई 2023 को एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल,डिस्ट्रिक्ट-114 के एलायंस क्लब प्रतापगढ़ “श्रीहरि” द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन एलाई राजेश सिंह, इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन के नेतृत्व में हैवेल्स ग्लैक्सी के सौजन्य से आयोजित किया गया।
आदरणीय मनोज ब्रह्मचारी जी के कर कमलों द्वारा इस विशाल भंडारे का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में एलाई डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव (पूर्व प्रवक्ता-पीबी कालेज) इंटरनेशनल ज्वाइंट ट्रेजरार, एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल भी उपस्थित रहे।
एलाई मुकेश मंछानी, एलाई ब्रजेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट, एलाई देवेन्द्र गुप्ता एडवोकेट (डीजीसी), एलाई पिंटू सिंह, एलाई अंशुमान सिंह, एलाई संजय गुप्त, एलाई विपिन सिंह,मिथुन इत्यादि ने भंडारे के प्रसाद वितरण में अपना अमूल्य समय प्रदान कर सहयोग किया। इस भंडारे में हजारों की संख्या में राहगीर और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।