News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने लगाया 107वां भंडारा

अन्न दान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने और भोजन बर्बादी को कम करने का शानदार तरीका: अमिताभ रुंगटा

पंचकूला : अन्न दान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने और साथ ही भोजन की बर्बादी को कम करने का एक शानदार तरीका है। यह समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सरल और प्रभावशाली तरीका भी है।

यह बात श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने फेज 1 औद्योगिक क्षेत्र में जनसाधारण के लिए आयोजित 107वें अन्न भंडारे का आयोजन के दौरान कही। इस दौरान उनके साथ भंडारे में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति ,सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु,विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रुंगटा ने कहा कि अन्न दान करने से सामुदायिक निर्माण होता है लोगों में एकजुटता की भावना पनपती है और अन्न दान के लिए जागरूकता बढ़ती है। अन्न दान समाज में सर्वोत्तम योगदान गिना जाता है।