चंडीगढ़/ प्रभ आसरा के 450 आश्रित, अब किसकी करें आस ?????
70 दिनों से बिना बिजली के काट रहे दिन
व्हीलचेयर पर कुछ स्पेशल आश्रितों ने लगाई गुहार , क्या हमें मुफ्त बिजली का हक नहीं
विभाग से लेकर मंत्री तक कर चके अपील , नहीं हो रही सुनवाई
चंडीगढ़/मोहाली : चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होकर प्रभ आसरा एन जीओ के केयरटेकर व कुछ इनमें रहने वाले आश्रितों ने अपने साथियों के लिए की अपील , प्रभ आसरा पर 93 लाख का बिजली बिल बकाया है इसलिए 10 जनवरी 2024 से बिजली काट दी गई है. ऐसे में पुनर्वास केंद्र के लोगों ने लगातार मौजूदा प्रशासन से राहत देने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उनकी मजबूरी समझी जाए और उन्हें राहत दी जाए. प्रभ आसरा के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल से पहले वो नियमित रुप से बिजली बिल का भुगतान करते रहे हैं, लेकिन कोरोना काल में चीजें नियंत्रण से बाहर हो गईं. ऐसे में अब जबकि बिजली बिल की कुल बकाया राशि लगभग 93 लाख रुपये हो गई है , अब हम इसे चुकाने में असमर्थ हैं ।
हम जेनेरेटर से गुजारा करने की कोशिश तो कर रहे हैं ,लेकिन बड़ी मशीनें , हीटर , मोटरें नही चल पाते । गौरतलब है कि मेंटल हेल्थकेयर एक्ट के अनुसार ऐसे संस्थान में सभी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी होता है, लेकिन फिर भी 70 दिनों से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।