पंचकूला/ पारस हेल्थ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
पंचकूला : डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरा-मेडिकल महिला स्टाफ ने पिछले दिनों पारस हेल्थ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल और एचआर हेड ग्लैडविन संदीप नैय्यर भी उपस्थित थे।
डॉ. मित्तल ने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘इन्वेस्ट इन वुमन- एक्सीलेरेट प्रोग्रेस’ का उद्देश्य आर्थिक अशक्तता से निपटना है, जबकि अभियान की थीम ‘इंस्पायर इंक्लूजन’ है। इस अभियान के माध्यम से समाज के सभी पहलुओं में विविधता और सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया गया है।
ग्लैडविन संदीप नैय्यर ने कहा कि अभियान का विषय लैंगिक समानता हासिल करने में समावेशन की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करता है।