चंडीगढ़/ वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए आईवीवाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने सीनियर सिटीजन प्रिविलेज कार्ड का किया शुभारंभ
चंडीगढ़ : सीनियर सिटीजन की हेल्थ केयर आवश्यकताओं में सुधार हेतु आईवीवाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने शुक्रवार को सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल प्रिविलेज कार्ड लांच किया । क्रिटिकल केयर के हेड व ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. (ब्रिगेडियर) साधन साहनी ने बताया कि यह प्रिविलेज कार्ड इमरजेंसी में कंसलटेंट, रेडियोलॉजी, लैब टेस्ट, फ्री एम्बुलेंस सेवाओं पर छूट के साथ-साथ 18 विभिन्न प्रिविलेज सुविधाएँ फ्री प्रदान करेगा। कार्डधारक आरबीएस, ईसीजी और ईसीएचओ आदि जैसे कंप्लीमेंट्री वाइटल टेस्ट का भी लाभ उठा सकते हैं। प्रिविलेज कार्ड के लिए पंजीकरण करने के लिए सीनियर सिटीजन आईवीवाई ग्रुप के 5 अस्पतालों मोहाली, अमृतसर, खन्ना, नवांशहर और होशियारपुर में से किसी एक में पंजीकरण करा सकते हैं।
डॉ. साहनी ने आगे बताया कि भारत में 60 वर्ष से अधिक आयु के 149 मिलियन लोग हैं, जो जनसंख्या का 10.5% है और 2050 तक यह दोगुना होकर 20.8% हो जाएगा और कुल संख्या 347 मिलियन हो जाएगी और इस सदी के अंत तक यह 36% हो जाएगी।