News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 34 में लगा हिमाचल सरस मेला समाप्ति की ओर : सोमवार को होगा समापन

सरस मेले में देवभूमि हिमाचल की ग्रामीण उद्यमी महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पादों को हो रही है खूब बिक्री

हिमाचली व्यंजनों को स्वाद लेने पहुंच रहे हैं स्थानीय लोग

नाटी पर थिरक रहे है युवा

चंडीगढ़ : सेक्टर 34 में हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय के अधीन रुरल लाईवलीहुड मिशन द्वारा आयोजित किया जा रहा सरस मेला अब अपने समापन की ओर अग्रसर है । सोमवार तक ट्राईसिटी के लोग इस मेले का लुत्फ उठा सकेंगे ।

मेले का मुख्य आर्कषण लगभग एक सौ भी अधिक स्टालों में देवभूमि के स्थानीय उत्पादों की विस्तृत रेंज है जो कि स्थानीय चंडीगढ़ ट्राईसिटी वासियों को खूब लुभा रही है। मेले में ग्रामीण स्तर की उद्यमी महिलायें विभिन्न सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के माध्यम से हस्त निर्मित उत्पादों को तैयार कर चंडीगढ़ मार्केट में पेश कर रही है। इन उत्पादों में हैंडलूम्स, जैविक खेती के उत्पाद, परिधान, औषधिपूर्ण जड़ी बूटियां, केन फर्नीचर व अन्य सामान शामिल है।

मेेले का एक अन्य आर्कषण यहां देवभूूमि के 12 जिलों के परोसे जा रहे पारम्परिक व्यंजन हैं जिनका स्वाद लेने लोग व्यापक मात्रा में पहुंच रहे है। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जा रहे है। मेला 12 फरवरी तक जारी रहेगा ।