पंचकूला/ श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने भगवान श्री राम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भी आयोजित किया भंडारा
प्ंचकुला : अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के चेयरमेन व समाजसेवी अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में शनिवार को 97वे सामुहिक भंडारे का आयोजन इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में किया गया।
अमिताभ रूंगटा के साथ फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, अनुपमा रुंगटा , सेखर झा ,सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, सुशांत ,राजू, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सभी शहरवासियों के लिए हर्ष की बात है। इस दिन सभी अपने घरों के आंगन में दीप जगाए और खुशी मनाए जबकि सुबह भगवान की स्तुति के बाद जगह जगह अन्न भण्डारे का आयोजन अपनी क्षमता के अनुसार कर इस दिन को यादगार बनाए।
उन्होंने कहा इस पवित्र दिन पर अन्न भण्डारे का आयोजन करने से मन की शांति प्राप्त होगी।