News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ एमओ ने की सिमरबनी के पीडीएस दुकान की जांच : डीलर पर होगी कार्रवाई

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : जिले के भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के पीडीएस डीलर बेचन ऋषिदेव द्वारा लाभुकों को राशन नहीं दिये जाने की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल ने 18 जनवरी गुरुवार को राशन दुकान पहुंचकर स्टॉक रजिस्टर पंजी व गोदाम का जांच किया। जांच को पहुंचे एमओ रामकल्याण मंडल ने बताया,कि डीलर बेचन ऋषिदेव के गोदाम में जांच के दौरान ई-पोस मशीन के मुताबिक भारी मात्रा में राशन कम पाया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया,कि जांच में 105 बोरा चावल व 24 बोरा गेहूं गोदाम से गायब मिला। इससे ऐसा प्रतीत होता है,कि डीलर द्वारा राशन वितरण नहीं कर कालाबाजारी कर दिया गया है। उन्होंने ये भी बताया,कि उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायत जांच में सही पाया गया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पीडीएस डीलर बेचन ऋषिदेव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखित शिकायत भेजा जायेगा। उन्होंने ये भी कहा,कि उक्त डीलर को कई बार चेतावनी दी गई है,फिर भी अबतक कोई सुधार नहीं हो सका है। अब सबसे बड़ा यह सवाल उठता है,कि आखिरकार एमओ द्वारा लगातार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का राशन दुकानों का जांच किया जाता है। जांच में बड़ी-बड़ी गड़बड़ी भी मिलती है,लेकिन अगर राशन कालाबाजारी करने वाले डीलरों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की बात करें तो कार्रवाई शून्य देखा जाता है। फलस्वरूप विभिन्न पीडीएस दुकानदारों द्वारा लगातार हो रही कालाबाजारी पर रोक नहीं लग रही है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगातार पीडीएस डीलरों द्वारा कालाबाजारी किए जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना भी गंभीर है। बता दें कि सचिवालय से भी डीएम को निर्देश दिया गया है,कि जल्द से जल्द कालाबाजारी में संलिप्त सभी पीडीएस डीलरों पर कड़ी कार्रवाई करें। लेकिन यहां मुख्यमंत्री सचिवालय के भी आदेश की धज्जियां उड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पीडीएफ डीलरों द्वारा वृहत मात्रा में राशन की कालाबाजारी की गई है। लेकिन उक्त डीलरों पर कार्रवाई नहीं होने के वजह से लाभुकों में आक्रोश व्याप्त है।