News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में आयोजित होगी देश की पहली श्री राम भजन संध्या

राम लला सप्ताह के अंतर्गत सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में होगा आज तक का भव्यतम आयोजन

आज तक का सबसे बड़ा पंडाल लगेगा चंडीगढ़ में , सारा शहर रंग बिरंगी ,देशी विदेशी रोशनी में नहायेगा

चंडीगढ़ : राम लला सप्ताह के तहत चंडीगढ़ में सात दिन होंगे शहर के इतिहास के भव्यतम आयोजन । जानकारी देने के लिये हुई प्रेस वार्ता में नवनिर्मित संस्था श्रीराम सेवा कृपा ट्रस्ट के बैनर तले शहर की लगभग हर सामाजिक व धार्मिक संस्थान के प्रमुख प्रतिनिधियों जिनमे शहर के मेयर अनूप गुप्ता , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल , प्रदीप बंसल, जगमोहन गर्ग ने बताया कि चंडीगढ़ में 15 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक रामलाल सप्ताह का आयोजन होगा । विश्वभर में नए इतिहास का गवाह चंडीगढ़ भी भव्यता से होगा राममय।

इस नवगठित संस्था में क्षेत्र के अनेक प्रभावशाली धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक गणमान्य जन जो कि शहर की लगभग सभी संस्थाओं में अग्रणी है वो शामिल हैं जिनमें प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल तो सर्वोपरि हैं ही, साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता रामबीर भट्टी, महापौर अनूप गुप्ता, जगमोहन गर्ग, सतप्रकाश अग्रवाल, सतपाल बंसल ,प्रदीप गोयल , नवराज मित्तल, अनुभव गुप्ता , चेतन मित्तल, नवनीत गुप्ता , अजय बंसल , त्रिलोकी नाथ गोयल , अजय गर्ग , गिरीश गुप्ता व हरिंदर बुद्धिराजा टीटू आदि हस्तियां शामिल हैं।

सबसे पहले 15 जनवरी को सुबह भगवा रंग के वस्त्रों में सेक्टर 23 के मंदिर से कलश यात्रा शुरू हो कर सेक्टर 22 , 21 से होती हुई सेक्टर 34 के आयोजन स्थल पर सम्पूर्ण होगी। कलश यात्रा हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल होंगे और महिलाएं पवन कलशो को अपने सर पर रखकर आगे आगे चलेगी पीछे-पीछे बैंड व अन्य श्रद्धालु गण पदयात्रा करेंगे। ततपश्चात 15 जनवरी शाम को *जो राम को लाये हैं* फेम भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की देश में पहली बार श्री राम भजन संध्या होगी । 16 व 17 जनवरी को कुमार विश्वास द्वारा अपने-अपने राम कार्यक्रम के तहत श्री रामकथा का भव्य आयोजन होगा ।

18 , 19 ,20 के दिन द्वीप प्रज्वलन के नाम रहेंगे ,1 लाख 8 हजार द्वीप शहर भर की कालोनियों में बांटे जाएंगे , ताकि शहर के हर घर में दिवाली मनाई जा सके ।
108 क्विंटल लड्डू बांटने की व्यवस्था भी इस दौरान की जाएगी। 21 जनवरी को सेक्टर 17 प्लाजा में
हजारों दिए जलाकर श्री राम की आकृति बनाई जाएगी।

ट्रस्ट के अगुवाईयों ने बताया कि चंडीगढ़ शहर में भारत देश की पहली श्री राम भजन संध्या के आयोजन से 22 जनवरी को हो रहे श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्णिम अवसर को यादगारी बनाया जाएगा ।