News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ हाईबॉन एलिवेटर्स ने चंडीगढ़ में एक्सपीरियंस सेंटर के लांच के साथ किया उत्तरी भारत में अपना विस्तार

चंडीगढ़ : हाईबॉन एलिवेटर्स एंड एस्केलेटर्स ने चंडीगढ़ में अपना एक्सपीरियंस सेंटर खोलने के साथ उत्तरी भारत में अपना विस्तार किया है। चंडीगढ़ ट्राईसिटी क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का हाईबॉन हिस्सा बना है जिसमें टीडीआई समूह का एक सौ यूनिट्स का व्यापक आर्डर भी शामिल है। इस सेंटर के खुलने से हाईबान न केवल चंडीगढ़ टाईसिटी में बल्कि पंजाब, हरियाणा जम्मू एंड कश्मीर और कसौली, शिमला कुफरी बेल्ट में अपने आपरेशंस को मजबूत करेगा।

मंगलवार को प्रेस कल्ब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कंपनी के प्रबंध निदेशक रतन सहगल न कहा कि हाईबॉन न केवल भारतीय और यूरोपीय सेफ्टी स्टेंडर्डस का अनुपालन करने वाले लिफ्टों का निर्माण करता है बल्कि यह चौबिसों घंटे कस्टमर सर्विस, बेहतरीन राईड क्वालिटी और इनोवेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदान करता है। नोएडा के एक एकड़ की फैक्ट्री के अलावा कंपनी चंडीगढ़ में अपना एक्सीपिरियंस सेटर खोलकर विभिन्न प्रकार की लिफ्टों को प्रदर्शित कर विभिन्न उद्योगों को उच्च स्तर की लिफ्ट सोल्यूशंस प्रदान करने की ओर अग्रसर है। उन्होंनें कहा कि कंपनी का प्रयास रहेगा कि वे स्थानीय डिवलपर्स, आर्किटेक्ट्स, रियल इस्टेट मार्केट, होरेका इंडस्ट्री और आरडब्ल्यू सैगमेंट आदि के साथ गठबंधन कर वर्ष 2025 तक करीब 500 लिफ्ट यूनिट्स चंडीगढ़ क्षेत्र में प्रदान कर सके और साथ ही एक सौ से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करवा सकें। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हाईबॉन में सुरक्षा और विश्वसनीयता पर समझौता नहीं किया जा सकता है। कंपनी की लिफ्ट नीदरलैंड के लिफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा प्रमाणित है और भारतीय तथा यूरोपीय मानकों के अनुरूप डिजाईन किये गये हैं जिसे आईएसओ 9000 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।